आज दिनांक 25/03/2022 को राजकीय इण्टर काँलेज बिरौड़ा अल्मोड़ा में छात्र-छात्राओं को अभिप्रेरित करने व उचित मार्गदर्शन हेतु थानाध्यक्ष महिला थाना बरखा कन्याल अल्मोड़ा द्वारा छात्र- छात्राओं को उनका लक्ष्य हासिल करने हेतु करियर काउंसलिंग कर उचित मार्गदर्शन किया गया । उ0नि0 बरखा कन्याल द्वारा बताया गया कि आजकल आपराधिक प्रवृति वाले / संदिग्ध व्यक्ति छोटे बच्चो को अपना निशाना बनाने लगे है क्योकि कम उम्र के बच्चे कमजोर व नासमझ होते है और दूसरो से जल्दी घुल मिल जाते है व दूसरो पर जल्दी विश्वास कर लेते है जिस कारण थानाध्यक्ष महिला थाना द्वारा उपस्थित छात्र/ छात्राओ को गुड टच व बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गयी ताकि बच्चे मानसिक/शारीरिक शोषण का शिकार होने से बच सके । साथ ही छात्र छात्राओ को जीवन लक्ष्य निर्धारित कर अनुशासित रहते हुये हुए कठिन परिश्रम करने हेतु अभिप्रेरित किया गया । यह भी बताया गया कि छात्र छात्राओ को पढाई के साथ – साथ अन्य एक्टिविटी ( खेलकूद , कलचर आदि ) में भी बढ चढकर भाग लेना चाहिये जो बच्चो के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक है । इसके अतिरिक्त विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं , अध्यापकगणों व अभिभावको को पुलिस टीम द्वारा मानव तस्करी व अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अपराधो के प्रति जागरुक /कानूनी जानकारी , लक्ष्य नशा मुक्ति एप, पब्लिक आई एप, गौरा शक्ति एप, साइबर सुरक्षा नंबर 1930 , डायल 112, महिला हैल्प लाईन 1090 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराते हुये उक्त एप को मोबाइल फोन पर डाउनलोड करवाया गया । एचसीपी पुष्पा नेगी द्वारा उपस्थित महिलाओ को डायल 112 , महिला हैल्प लाईन 1090 , गौरा शक्ति एप संबंधी पम्पलैट वितरित कर जागरूक किया गया ।





