अल्मोड़ा यहां से दुखद समाचार आज सुबह नगर मुख्यालय से लगे हुए घुरसो ग्राम जो शैल से जुड़े हुए अल्मोड़ा-सिरकोट-ताकुला मार्ग पर है उसी जगह पर लोगों ने एक व्यक्ति को बाइक सहित गिरे हुए देखा। जब लोग उनके पास गए तो उनकी मौत हो चुकी थी। उनकी पहचान महेंद्र सिंह भाकुनी ग्राम बेह,पातलीबगड़ के रूप में हुई। वह जाखनदेवी स्यूनराकोट मे किराए के मकान में रहते थे और कालीमठ में एक रैस्टोरेंट संचालित करते थे।इस दुखद समाचार से परिजनों में कोहराम मच गया






