आज यानी नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये में मिल रहा है।
19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में मिल रहा था, जिसकी कीमत 22 मार्च को घटकर 2003 रुपये कर दी गई थी. लेकिन आज से दिल्ली में इसके लिए 2253 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, कोलकाता में अब 2087 रुपये के बजाय 2351 रुपये और मुंबई में 1955 की जगह आज से 2205 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. तो वहीं, चेन्नई में आज से 2138 रुपये के बजाय 2406 रुपये खर्च करने होंगे.
इससे पहले एक मार्च को 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट में 105 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी और फिर 22 मार्च को इसकी कीमत में 9 रुपये घटाए गए थे.






