राज्य में गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। अब जंगल की आग लोगों के घरों के पास भी पहुँचने लगी है। आज तड़के नैनीताल के माल रोड के ऊपर सिल्वरटन होटल जिला पंचायत रोड के पास जंगल और वाहनों में आग लग गई। सूचना पर पहुँची फायर सर्विस यूनिट ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया। लेकिन आग से सड़क किनारे लंबे समय से लावारिस पार्क मारुति 800 खाक हो गई। हालांकि रिहायशी इलाके में आग किसने लगाई यह अब तक पता नहीं चल पाया है।






