नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने लगी है जहां अब पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने वाली है वहीं दिल्ली में फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बीते रविवार को 24 घंटे के अंदर ही दिल्ली में कोरोना के मामले 500 के पार पहुंच गए। और संक्रमण दर भी 4.21% पहुंच गई है। तथा बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर 517 नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान 261 मरीजों ने संक्रमण से रिकवरी भी की है। वहीं राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अब सरकार ने फिर से कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। तथा स्कूल को लेकर सरकार का कहना है कि दिल्ली के जिस स्कूल में भी कोरोना के नए मामले पाए जाएंगे उसे बंद कर दिया जाएगा।






