महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर नवनीत राणा द्वारा हनुमान चालीसा पढ़े जाने के बाद से राजनीति गरमाई हुई है. इस मामले में पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों नेताओं को मुंबई पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार किया. इसके बाद भाजपा नेता किरीट सोमैया उनसे मिलने के लिए मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचे. इस दौरान शिवसैनिकों द्वारा उनपर पथराव किया गया.
भाजपा ने ता किरीट सोमैया ने दावा किया है कि वह खार पुलिस स्टेशन में सांसद नवनीत रामा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने पहुंचे थे. उनका कहना है कि इस दौरान पुलिस स्टेशन में उनके उपर पथराव किया गया जिसमें उन्हें चोट आई है. साथ ही उनके कार के शीशे भी टूट गए हैं. उन्होंने कहा था कि वह नवनीत राणा से मिलने जा रहे हैं, देखते हैं कौन उन्हें रोकता है. वह पुलिस स्टेशन पहुंचे और नवनीत राणा व रवि राणा से मिलकर जब वे बाहर निकले तो यह घटना उनके साथ घटी.





