गर्मियों में लोगों को राहत देने वाला नींबू (Lemon Price) अब लोगों को रुला रहा है. नींबू के दाम इतने बढ़ गए हैं कि यह अब चोरों की निगाहों में आ गया है. राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में चोर सोने-चांदी नहीं बल्कि नींबू की चोरी करने में जुटे हुए हैं. जयपुर के सब्जी मंडी (Vegetable Market) में नींबू की चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में देख सकते हैं कि कैसे कुछ लोग मंडी में घुसते हैं और वहां से नींबू की चोरी करके फरार हो जाते हैं.






