बागेश्वर यहां जनपद के कपकोट तहसील के खलपट्टा गांव का 22 वर्षीय नरेंद्र की 4 मई को शादी थी और उस की बारात सूपी गांव जाने वाली थी। लेकिन आज संदिग्ध हालत में उसका शव बरामद हुआ है फिलहाल पुलिस इसी आत्महत्या मान रही है बांकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असर कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल शहनाई वाले घर में अर्थी उठने से पूरे गांव में शोक की लहर है फिलहाल युवक की मौत रहस्यमय बनी है






