बागेश्वर यहां चौक बाजार पीपल के पेड़ के नीचे वर्षों से स्थापित शनिदेव की लोहे की मूर्ति दिन दहाड़े गायब हो गई है। घटना के बाद पुलिस के पसीने छूट गए हैं। जिसकी सीसीटीवी जांच भी हो रही है। वहीं हिंदू संगठनों में घटना को लेकर तीव्र आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से तत्काल आरोपित को पकड़ने और उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मंगलवार को शनि मंदिर के पुजारी श्याम सिंह ने बताया कि वह सुबह लगभग साढ़े दस बजे मंदिर पर ही थे। उसके बाद वह अपने कमरे की तरफ चले गए। आने के बाद देखा तो वहां से शनिदेव की मूर्ति गायब है, जिससे वह परेशान हो गए। वह लगभग ढ़ाई बजे तक लोहे की मूर्ति को खोजते रहे। उन्होंने आस—पास के लोगों को घटना का वृतांत सुनाया, लेकिन कोई भी सच मानने को तैयार नहीं था।






