देहरादून अगर मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश / गरज के साथ बारिश होने की संभावना है जबकि शेष जिलों में शुष्क मौसम रहने की संभावना है।शनिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, एक व दो मई को भी पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश रहेगी।






