हल्द्वानी यहां नगर निगम में तैनात सफाई कर्मचारी ने एक युवक पर उसके साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस मामले में एसपी सिटी हरबंस सिंह ने गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया दरअसल, नगर निगम में कार्यरत एक महिला सफाई कर्मी अपने परिजनों के साथ एसटी सिटी हरबंस सिंह के पास पहुंची। महिला का आरोप था कि वह सफाई कार्य के लिए चौफला गई थी। वहां एक पिंटू नामक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। विरोध करने वह अपने साथियों संग मारपीट पर उतारू हो गया। महिला ने आरोप लगाया कि मामले की शिकायत उन्होंने मुखानी थाने की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस पर एसपी सिटी ने तुरंत थानाध्यक्ष को फोन कर मामला दर्ज करने को कहा। फिलहाल युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है






