अल्मोड़ा यहां के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम् द्वारा आयोजित नवम ज्योतिष और वास्तु सम्मेलन के दीक्षांत समारोह जो YWCA OF DELHI अशोका रोड नियर बंगला साहिब याज्ञवल्क्य सभागार मे आयोजित हुआ विशिष्ट ज्योतिष का सम्मान ज्योतिष विज्ञान शिरोमणि की उपाधि से सम्मानित किए गए डा पाठक को मिले इस सम्मान को लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर है डा पाठक ने सम्मान मिलने पर भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थान वाराणसी का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है






