अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय
द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने सख्त निर्देश पर आज दिनांक 07.05.2022 को थाना द्वाराहाट की पुलिस टीम *उ0 नि0 निखिलेश बिष्ट प्रभारी चौकी बग्वाली पोखर, कानि0 कुन्दन गिरी* द्वारा चैकिंग के दौरान बग्वालीपोखर से अल्मोड़ा को जाने वाली सड़क में ग्राम बासुलीसेरा मे खरेटी के पास एक व्यक्ति *दीपक सिंह नेगी उम्र करीब 36 वर्ष पुत्र स्व. गंगा सिंह नेगी निवासी ग्राम व पोस्ट रतगल तहसील रानीखेत जनपद अल्मोड़ा के पास से 02 पेटी (24 बोतल) कीमत 10,000 रु0* की अवैध देशी शराब बाजपुर मार्का बरामद की गई । उपरोक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना द्वाराहाट में 60 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।






