अल्मोड़ा 7 मई 2022, शनिवार अल्मोड़ा के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ मदन मोहन पाठक ने आज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गंगा सप्तमी पर इस साल रवि पुष्य, श्रीवत्स और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं. सप्तमी तिथि आज दोपहर करीब 3 बजे से शुरू हो चुकी है जो रविवार शाम 5 बजे तक रहेगी. 8 मई को सूर्योदय के समय तीन महायोगों के साथ गंगा सप्तमी मनाई जाएगी. रवि पुष्य योग सुबह सूर्योदय के साथ शुरू होकर दोपहर 2 बजकर 56 मिनट तक रहेगा. इसी बीच सर्वार्थसिद्धि योग भी होगा.गंगा सप्तमी के दिन मॉं गंगा की विधि विधान से पूजा अर्चना करने और गंगा स्नान करने से व्यक्ति के जीवन में अत्यधिक सुखद परिणामों की प्राप्ति होती है। मां गंगा धर्म अर्थ काम और मोक्ष को देने वाली हैं मॉं भागीरथी गंगा के प्रति आस्था रखने वाले लोगों को चाहिए आज पवित्र एवं शुद्ध होकर निर्मल भाव से उपवास रखें एवं विधिपूर्वक पूजन करें जिसके प्रभाव से आप सभी के जीवन जीवन में सुख समृद्धि की प्रार्थना करते हैं मान्यता के अनुसार गंगा सप्तमी के दिन मॉं गंगा की उपासना करने से मनुष्य को उसके पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। इसके अलावा मॉं गंगा की कृपा हमेशा उन पर बनी रहती है मनुष्य के जीवन से दुःख संताप दूर हो जाते हैं पवित्र भाव से घर के मंदिर में उत्तर दिशा में एक चौकी रखें और उसपर लाल रंग का कपड़ा बिछा लें।
फिर उसपर मॉं गंगा की प्रतिमा और कलश की भी स्थापना करें।कलश में रोली,चावल, गंगाजल, शहद, चीनी, गाय का दूध, इत्र इन सभी सामग्रियों को भर लें। कलश के ऊपर आम के या अशोक के पांच पत्ते को लगाकर कच्चा नारियल रखें। नारियल पर तीन बार कलावा बांधें और मॉं गंगा की मूर्ति पर लाल चंदन से तिलक करें और कनेर या गुलाब का फूल मॉं के चरणों में अर्पित करें ऐसा करने से आपके परिवार में सुख शांति समृद्धि आएगी आज गंगा मैया की स्तुति पाठ करें दक्षिणा अनाज दान करें।डा मदन मोहन पाठक 9411703908






