अल्मोड़ा जनपद के एसएसपी प्रदीप कुमार राय फिर से आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना* पैदा होने एवं अवॉछनीय गतिविधियों में लिप्त लोगों में पुलिस एवं कानून का भय* पैदा होने के *उद्देश्य* से नगर के बाजार/गलियों थाना बाजार, जौहरी बाजार, कचहरी बाजार, बन्सल गली, मछली गली, सब्जी मण्डी में मय पुलिस बल के साथ *पैदल औचक निरीक्षण पर* निकले।
इस दौरान उन्होंने *आम जनमानस/व्यवसायियों से मुलाकात कर वार्तालाप* भी की । नवांगत एसपी ने शहर की यातायात व्यवस्था की जायजा भी लिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस बल द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने-पिलाने वालों के विरूद्व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही भी की गयी।
एसएसपी अल्मोड़ा का आगे भी इस तरह का औचक निरीक्षण जारी रहेगा।






