हल्द्वानी-यहां से रिश्ते को तार तार करने वाली खबर सामने आ रही है कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके रिश्ते के दामाद ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म और मारपीट की है युवती के पिता ने आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है जिस पर पुलिस मामला दर्ज करते हुए आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
पीड़िता के पिता ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर में कहा है कि इसी 25 अप्रैल को उनके रिश्ते का दामाद कमल उनकी 18 वर्षीय छोटी बेटी को अपने घर ले गया था। कमल मूलत: बागेश्वर के बैशानी गांव का रहने वाला है वर्तमान समय में वह उधमसिंह नगर किच्छा में रहता है।आरोप है कि दमाद घर ले जाने के बजाय पीड़िता को एक होटल में ले गया जहां उसके साथ रेप किया।इसके बाद जब तक लड़की उसके घर रही वह उसकी पिटाई करता रहा और किसी से नहीं बताने की धमकी दे रहा था बाद में पीड़िता ने फोन करके अपने परिजनों को बताया कि कमल उसके साथ दुष्कर्म किया है और अब मारपीट कर रहा है । जब बड़ी बेटी उसको लेने गई तो कमल ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। 3 मई को दोनों लड़कियां वापस अपने घर आ गईं तब से आरोपी कमल उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा आज पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर उचित कार्यवाही की बात कही है ।






