हरिद्वार यहां के मशहूर समाज सेवी ,पत्रकार, पशुप्रेमी, सूर्या सिंह राणा सन ऑफ स्व• राकेश सिंह राणा सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार के निवासी हैं। बचपन में इन्होंने अपनी माता के पद चिन्हों पर चलते हुए पशुओं के प्रति इनके मन में अगाध प्रेम उत्पन्न हुआ और इन्होंने पशुओं की सेवा करना शुरू कर दिया खास तौर पर यह अत्यधिक प्रकृति एवं पशु प्रेमी है यह विगत 30 वर्षों से पशुओं की सेवा करते आ रहे हैं इन्हें कहीं पर भी कोई घायल पशु पक्षी मिल जाए तो यह तुरंत उसकी सेवा में लग जाते हैं हल्की फुल्की चोट घाव का प्राथमिक उपचार श्री राणा स्वयं कर लेते हैं जैसे पट्टी बांधना नार्मल दवा इत्यादि में स्वयं देकर पशु को स्वास्थ्य लाभ कराते हैं और यह सारे कार्य सरकार के ऊपर डिपेंड होकर या किन्हीं लोगों या संस्थाओं ऊपर डिपेंड हो कर नहीं करते बल्कि स्वयं अपने बलबूते वहन करते हैं जैसे कि पशुओं के लिए पानी रखना सीमेंट के बाल्टी बनाकर पानी उनके रखना चारा रखना और यह तुरंत समझ जाते हैं कि कोई पशु अगर बीमार है तो यह उसे तुरंत समझ जाते हैं और उसका इलाज करना शुरू कर देते हैं उसकी देखरेख करना शुरू कर देते हैं उस पशु के लिए जो भी इनके द्वारा बन पड़ता है उसकी सेवा करते हैं ज्यादा ही दिक्कत हो तभी उसे स्वयं डॉक्टर के पास ले जाते हैं श्री राणा अपने आप में एक अनुकरणीय है इनका कहना है कि जो जानवर होते हैं उनका हमारे शिवाय कौन है वह असहाय हैं प्राणियों की सेवा करना हमारा परम धर्म है समाज को यही संदेश देते हैं कि हम सब मिलकर पशुओं की सेवा करें और खास तौर पर इनकी वेदना तब निकल कर सामने आती है जबकि जंगल में आग लग जाती है और जंगल में आग लगने से हजारों की संख्या में पशु पक्षी जलकर मर जाते हैं तो इनका ह्रदय रोने लग जाता है राणा कहते हैं कि हम सबको मिलकर प्रशासन का साथ देना चाहिए और आग बुझाने चाहिए ताकि हम उन निर्दोषों को बचा सके श्री राणा समय-समय पर पशुओं के लिए अपना स्नेह दिखा चुके हैं हालांकि श्री राणा किसी सर्टिफिकेट के प्रमाण पत्र के मोहताज नहीं हैं इन्हें जो भी देखता है और वह समझ जाता है और कहता है कि यह तो वही पशु प्रेमी श्री राणा है जो पशुओं की सेवा करते हैं एनयूजे उत्तराखंड के प्रमुख सदस्य हैं श्री राणा पेशे से पत्रकार भी हैं श्री राणा के मन में इस प्रकार का पशु प्रेम देखकर हमारा हृदय बहुत ही खुश हो जाता है हम श्री राणा के दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आगे को भी पशुओं के प्रति इनके अंदर जो प्रेम है वह बना रहे और यह आगे को भी इस कार्य में आगे बढ़े और प्रशासन का ध्यान भी खींचना चाहता हूं कि प्रशासन भी ऐसे लोगों को संज्ञान में लें और ऐसे लोगों की सहायता करें जो पशुओं के प्रति तन मन धन से समर्पित है सरल सौम्य व्यक्तित्व के धनी श्री राणा से आप एक बार अवश्य मिलें और निरीह प्राणियों की सेवा और उनकी देखभाल के बारे में जानें।











