प्रदेश से लगातार कुछ न कुछ अप्रिय खबरें आये दिन सुनने में आ रही है इसी प्रकार की एक खबर कंपनी में काम करने वाली युवती ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम मोनिका था। जो देहरादून के डोईवाला की रहने वाली थी। वह भगवानपुर स्थित एक फार्मा कंपनी में काम करती थी। बताया जा रहा है कि इस मकान में मोनिका पिछले चार महीने से किराए पर रह रही थी। जो बीती शाम को कंपनी से वापस लौट कर कमरे में गई थी, जिसके बाद करीब 11 बजे कमरे से बाहर आई थी। जिसके बाद से मोनिका कमरे से बाहर नहीं निकली। दोपहर के समय जब मकान में रह रहे अन्य लोगों ने देखा कि मोनिका कमरे से बहार नहीं निकली है तो उन्होंने दरवाजे को धक्का दिया। जिसके बाद मोनिका का शव उन्हें पंखे से लटका दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने गंगनहर कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पंखे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। मृतका के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






