दिनांक 15 मई 2022 से पुलिस लाईन अल्मोड़ा में चल रही उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के दौरान आज दिनांक *16/05/2022* को जनपद अल्मोड़ा में शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा में कुल *400* अभ्यर्थियों (महिला *143* / पुरुष *257*) द्वारा प्रतिभाग किया जाना था , जिसमें उपस्थित कुल *267* (महिला *105* / पुरुष *162*) अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है व कुल *133* (महिला *38* / पुरुष *95*) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में तपेश चन्द पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत, सुश्री ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँप्स के पर्यवेक्षण में आज की भर्ती प्रक्रिया चल रही हैं ।
शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये सभी स्पर्धाओं की *विडियोंग्राफी* की जा रही हैं । सभी (महिला/पुरुष) अभ्यर्थियों द्वारा शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया जा रहा है ।






