प्रदेश में पहाड़ी जिलों सहित मैदानी क्षेत्रों तक अनेक जगह बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल सकती है। और मैदानी जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी प्रकट की गई है।मौसम विभाग केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आज पहाड़ों में रेन थंडर स्ट्रॉम एक्टिविटी की वजह से तेज हवाएं व और ओलावृष्टि का दौर देखने को मिल सकता। हालांकि 23 मई को प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। इसके साथ ही पहाड़ों कि कुछ जगहों पर भी ओलावृष्टि की संभावना है।






