दिनांक 28.05.2022 को रोडवेज बस के चालक द्वारा *डाय़ल 112* में सूचना दी गयी कि उसके बस में सवार एक लड़की जो थोड़ा संदिग्ध प्रतीत होती है, वह पिथौरागढ से बस में बैठी है , इस सूचना पर तत्काल डायल 112 पुलिस टीम द्वारा बस को लोधिया बैरियर में रोककर युवती से पूछताछ पर युवती ने बताया कि उसकी उम्र 22 वर्ष तथा पिथौरागढ की रहने वाली है। काम की तलाश में अपने घर से बिना बताये पटियाला चण्डीगढ़ जा रही है । तत्पश्चात उक्त युवती को डायल 112 टीम द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से महिला थाने लाया गया, पूछताछ के बाद उसके परिजनों से सम्पर्क कर महिला थाने बुलाकर दिनांक 28.05.2022 को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । युवती को सकुशल पाकर उसके परिजनों द्वारा डायल 112 टीम व अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया । *डायल 112 पुलिस टीम एचसीपी गीता आर्या म0कानि0 निर्मला बिष्ट कानि0 चालक कैलाश काला






