उत्तरकाशी आजकल पहाड़ों में दुर्घटनाऐं रुक ही नहीं रही ताजा खबर उत्तराकाशी में डामटा से नौगाँव के बीच रिखाऊँ खड्ड के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है,जिसमे 16 यात्रियों की मौत की खबर आ रहीं हैं। क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत में बताया कि वो अभी घटना स्थल पर हैं पुलिस और SDRF की टीम भी मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है। फिलहाल 16 डेड बॉडी रिकवर कर ली गई हैं। 22 से 25 लोगों की मौत की आशंका बताई जा रही है। यह गाड़ी यमनोत्री की ओर जा रही थी, जो अनियंत्रित होकर डामटा और नौगाँव के बीच रिखाऊँ खड्ड के पास करीब 500 मीटर खाई में गिर गई। रावत ने बताया कि बस में करीब 40 लोग सवार थे फिलहाल स्थिति गंभीर दिखाई दे रही है, सभी यात्री मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं मौके पर एसडीआरएफ पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटे है।






