अल्मोड़ा।यहां पर एक बार आज सुबह फिर पेट्रोल का संकट हो गया। अल्मोड़ा के मुख्य बाजार में दोनों पेट्रोल पंप में पेट्रोल समाप्त हो गया। इस वजह से लोगों को परेशानी हुई। पेट्रोल पंप संचालको का कहना है कि दोपहर में गाड़ी आने के बाद पेट्रोल का वितरण शुरू किया जाएगा। अब ऐसे में देखने वाली बात है कि जिस प्रकार से यहां पर पेट्रोल की किल्लत की वजह से आम जनता को किस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ जाए क्योंकि आज के समय में एक तो पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं और ऊपर से इस प्रकार की किल्लत की वजह से आम नागरिकों को तो दोहरी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है






