महाराष्ट्र में सिंधी सरकार ने हासिल किया बहुमत सिंधी और भाजपा के गठबंधन सरकार ने 164 जबकि महाराष्ट्र विकास आघाडी 100 के आंकड़े तक को नहीं छू पाई एनसीपी शिव सेना ठाकरे गुट और कांग्रेस की महा विकास आघाडी के सरकार के विरोध मे सिर्फ 99 मत मिले। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के 9 विधायकों समेत 21 विधायक सदन से अनुपस्थित रहे सदन में मौजूद तीन विधायकों ने भी मतदान से परहेज किया।सदन में कुल 288 निर्वाचित जिनमें से कई विधायक जिनके नाम अभी पता नहीं चले. कांग्रेस के 9 विधायक गैरहाजिर रहे जिनमें मुख्य रूप से अशोक चौहान प्रणीति शिंदे जितेश अंतापुर कर, विजय वडेट्टीवार जीशान सिद्दीकी धीरज देशमुख कॉल पाटिल राजू मोहन, शिरीष चौधरी शामिल हैं।






