देहरादून मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य के पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है मंगलवार एवं बुधवार को भारी भारी बारिश का अंदेशा जताया है जिसे देखते हुए पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों में दो दिन ऑरेंज अलर्ट और बाकी के दो दिन यलो अलर्ट रहेंगे। मंगलवार और बुधवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। जबकि सात व आठ जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। आठ के बाद नौ व दस को बारिश में मामूली कमी आ सकती है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, मंगलवार व बुधवार को ऑरेंज अलर्ट के चलते जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।






