प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ केरल के कन्नूर में असम के रहने वाले दो कामगारों की उनके अपने किराये के घर पर एक बम विस्फोट में मौत हो गई मृतकों की पहचान फ़सल हक और उनके बेटे शहीदुल के रूप में हुई है जो कबाड़ इकट्ठा करने का काम करते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टील बम उसी स्क्रैप का हिस्सा था जिसे उन्होंने पहले इकट्ठा किया था।पुलिस का अंदेशा है कि संदेह दोनों ने एक स्टील बम को लंच बॉक्स समझ लिया जिसे खोलते ही वह फट गया। पुलिस अब इस बात की तह तक पंहुचने की कोशिश कर रही है कि बम उनके पास कैसे पहुंचा और घर के आसपास के सभी स्थानों की जांच की जा रही है। घटना में फैसल हक की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई जबकि विस्फोट में एक हाथ गंवाने वाले शहीदुल की अस्पताल में मौत हो गई। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। उस घर में पांच प्रवासी मजदूर रह रहे थे। हादसे के वक्त तीन घर पर नहीं थे नहीं तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती थी






