चमोली- प्रदेश के चमोली जनपद के नंदानगर से एक दुखद समाचार सामने आया है यहां विकासखंड से 4 जुलाई 2022 से गायब हुए देवर-भाभी के शव पेड़ से लटके हुए मिले सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड के ग्राम प्राणमती निवासी ममता 26 और कुंवर राम 27 बीते चार जुलाई से लापता चल रहे थे। रिश्ते में दोनों देवर-भाभी थे। गांव की महिलाएं जंगल में लकड़ियां लेने गई तो वहां दोनों का शव पेड़ से लटका हुआ था। महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी सूचना पर प्रशासन की टीम ने पंहुचकर जानकारी ली फिर हाल मौत का कारण पता नहीं चल पाया। शीघ्र ही कुछ निष्कर्ष निकाला लिया जाएगा






