हल्द्वानी यहां हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वही पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते मैदानी इलाकों के नदी और बरसाती नाले उफान पर हैं। हल्द्वानी का प्रसिद्ध रकसिया नाला इस समय उफान पर है नाले के आसपास रहने वालों में लोगों में भय का माहौल बना हुआ है तेज वारिस को लेकर जिला प्रशासन ने बारिश में नदी व नालों के पास ना जाने की अपील की है।






