बिहार के छपरा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है आया है सगी मां ने 3 साल की बच्ची को जिंदा जमीन में दफना दिया बच्ची रोने लगी तो उसके मुंह में मिट्टी भर दी मिली जानकारी के मुताबिक़ बच्ची की मां के साथ उसकी नानी भी इस वारदात को अंजाम देने में शामिल थी बताया जा रहा है कि दोनों ने बच्ची के मुंह में मिट्टी भरकर उसे जमीन के नीचे दफना दिया गया किन्तु बच्ची की सांसे चल रही थी रही जब-जब बच्ची करवट ले रही थी जानकारी मिलने पर, स्थानीय लोगों ने बच्ची को बाहर निकाल लिया
घटना कोपा मेहरा नदी के किनारे बने कब्रिस्तान की है 3 साल की मासूम द्वारा बताया कि उसकी मां का नाम रेखा देवी और पिता का नाम राजू शर्मा है बच्ची ने कहा कि वह अपनी मां और नानी के साथ यहां आई थी दोनों ने उसके मुहं में मिट्टी भरकर उसे जमीन में दफना दिया हालांकि बच्ची अपने गांव का नाम नहीं बता पा रही है दफनाने के बाद 3 साल की मासूम ने जिंदगी से जंग नहीं हारी वह जब-जब करवट बदल रही थी जमीन हिल रही थी ऐसे में पास में ही काम कर रही स्थानीय महिलाओं की नजर वहां पड़ी इसके बाद और लोगों को बुलाया गया जमीन के अंदर से बच्ची निकली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने कहा कि बच्ची का इलाज कराया जा रहा है ।





