देहरादून मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं मंडल के पर्वतीय इलाकों में आज तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है। हालांकि मैदान इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछार पड़ सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, आज येलो अलर्ट रहेगा। बुधवार को देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं बहुत अधिक भारी बारिश की संभावना है।






