देहरादून मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार एक बार फिर अलर्ट जारी किया है इस समय प्रदेश के कई जिलों में हो रही मानसूनी बारिश अपने चरम पर है। कुमाऊं के अपेक्षा गढ़वाल में बारिश से काफी प्रभाव पड़ा है लगातार हो रही वर्षा के कारण सड़कों पर मलबा व बोल्डर आ रहें हैं अभी कई सड़के सड़कें बंद पड़ी है। इस समय नदी नाले भी उफान पर है। ग्रामीण क्षेत्रो में सड़कें बंद होने से लोगों को खासा दिक्कतें झेलनी पड़ रही है आज भी प्रदेश के अनेक स्थानों में तेज बारिश हो सकती है। खासकर रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है। भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने चेतावनी के तौर पर येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कें व राजमार्ग बंद हो सकते हैं। ऐसे में आवाजाही करना भी जोखिम भरा हो सकता है। लिहाजा, विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

