उत्तरकाशी यहां से बड़ी खबर सामने आई है यहां तक शिक्षक ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नाले में फंसे बच्चों को बाहर निकाला मामला उत्तरकाशी का है यहां तेज वारिस के चलते गडोली में बरसाती नाला उफान पर आ गया पानी का बहाव बहुत तेज था शिक्षक अपनी जान पर खेलकर छात्र-छात्राओं का रास्ता पार कराया रहे तेज बारिश के कारण राजकीय इंटर कॉलेज गडोली के बीच पड़ने वाले नाले में भारी उफान आ गया था। जिस कारण स्कूल आ रहे छात्र-छात्राओं की मुश्किलें बढ़ गई, छात्रों के परेशानी देख शिक्षक ने अपनी जान पर खेलकर सभी को एक- एक कर उफनता बरसाती नाला पार कराया। साथ ही अपनी बहादुरी का परिचय दिया। हर साल बरसात के सीजन में छात्र-छात्राओं को राजकीय इंटर कॉलेज गडोली जाना किसी चुनौती से कम नहीं है। छात्र-छात्राओं को अक्सर उफनते गदेरो को पार करके स्कूल जाना पड़ता है, आप देख सकते हैं किस तरह शिक्षक छात्र छात्राओं को उफनते गदेरे को पार करा रहे हैं। अभी भी इस प्रकार की समस्याओं को समय पर ठीक नहीं किया गया तो आने वाले समय में बड़ी घटना हो सकती है






