देहरादून- प्रदेश के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई है भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत महसूस की गई प्रशासन जनपद में कहां-कहां यह झटके महसूस किए गए उनका आकलन कर रहा है आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार यह झटके आज सुबह 12:03 मिनट पर महसूस किए गए जिस का क्षेत्र 10 किलोमीटर का था । जिला मुख्यालय के, मनेरी, मातली, जोशियाड़ा, भटवाड़ी क्षेत्रान्तर्गत भूकम्प के झटके महसूस किए गए अन्य तहासिल क्षेत्रो में महसूस नही किया गया है।






