अल्मोड़ा पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम.बिट्टू कर्नाटक ने जिलाधिकारी,अल्मोडा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री,उत्तराखण्ड को एक ज्ञापन प्रेशित कर उन्हें अवगत कराया कि उनके सहयोग से अल्मोडा नगर में सीवर लाईन का कार्य लम्बे समय बाद पुनः प्रारम्भ हो चुका है । किन्तु अल्मोडा नगर के अनेकों क्षेत्रों को वर्तमान समय में भी सीवर लाईन से वंचित किया गया है । सीवर लाईन से वंचित क्षेत्रों को भी चिन्हित कर कार्य प्रारम्भ करवाना अति आवष्यक है । श्री कर्नाटक ने बताया कि सीवर लाइन की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण गन्दगी खुली नालियों में बहती है,जिससे अनेकों बीमारियां फैलने का अंदेषा हमेषा बना रहता है । साथ ही पूर्व निर्मित ट्रिटमैंट प्लांट व वर्तमान समय में बन रहे ट्रिटमैंट प्लांट में भी अनेकों क्षेत्रों की सीवर लाईन को नहीं जोडा जा सकता है । उन्होंने कहा कि निचले क्षेत्रों के सीवर को इस ट्रिटमैंट प्लांट में नहीं डाला जा सकता है । निचले क्षेत्र के लिये पृथक से ट्रिटमैंट प्लांट निर्मित किया जाना आवष्यक होगा ।
श्री कर्नाटक ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड से मांग की कि छूटे हुये क्षेत्रों एवं निचले क्षेत्र की सीवर समस्या का समाधान करने के निर्देष निर्गत किये जांय और इसके लिये पृथक से ट्रिटमैंट प्लांट निर्मित करने हेतु वांछित धनराषि स्वीकृत कर अवमुक्त करते हुये तत्काल सर्वेक्षण कर कार्य प्रारम्भ करवाया जाय ।






