काशीपुर । कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत ने आज यहाँ उपजिलाधिकारी कार्यालय तथा तहसील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने तहसील में रिकार्ड दुरस्त न होने पर नाराजगी जताई और एक माह में रिकार्ड दुरूस्त करने का समय दिया।आज दोपहर सुबह मंडलायुक्त दीपक रावत काशीपुर पहुंचे जहाँ पहले वह उपजिलाधिकारी कार्यालय में आये और वहाँ निरीक्षण के दौरान उन्होंने तमाम फाइलों का मौका मुआयना किया। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी युगल किशोर पंत भी रहे। मंडलायुक्त ने उपजिलाधिकारी अभय प्रताप से विभिन्न मामलों की फाइलों की जानकारी ली तथा रिकार्ड देखे। उपजिलाधिकारी कार्यालय के कामकाज से मंडलायुक्त संतुष्ट दिखाई दिये।बाद में मंडलायुक्त तहसील कार्यालय में आये जहाँ उन्होंने पाया कि भूमि अभिलेखों के रिकॉर्ड दुरूस्त नहीं है। उन्हें बताया गया कि 2013 में सर्वर डाउन होने से रिकार्ड पूरे नहीं हुए हैं। इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई कि काफी पहले सर्वर डाउन हुआ और अब तक रिकार्ड दुरस्त नहीं है।तहसील में वसूली की स्थिति पर उन्होंने संतोष जताया। मंडलायुक्त ने यहां तैनात आर के से जब सूचना मांगी तो वह दिखा नहीं पाए जिस पर मंडलायुक्त ने सख्त नाराजगी दिखाई और तहसीलदार अक्षय भट्ट को उनका स्पष्टीकरण लेने के आदेश दिए। साथ ही मंडलायुक्त ने तहसील कार्यालय के भूमि संबंधी अभिलेखों को दुरुस्त करने के लिए एक माह का समय दिया।इससे पूर्व मंडलायुक्त दीपक रावत का यहाँ पहुंचने पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने स्वागत किया। मंडलायुक्त ने एसडीएम कार्यालय में पौधारोपण भी किया।






