भारतीय वायु सेना से दुखद समाचार सामने आया है भारतीय वायुसेना का दो सीटों वाला लड़ाकू विमान मिग-21 राजस्थान स्थित बाड़मेर के पास एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।इस दुर्घटना में वायु सेना के दो पायलट भी शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार
विमान बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने हेतु कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।
भारतीय वायुसेना ने कहा कि विमान गुरुवार शाम को राजस्थान के उतरलाई हवाई अड्डे से प्रशिक्षण के लिए रवाना हुआ था। तभी रात करीब नौ बजकर 10 मिनट पर बाड़मेर के पास वह क्रैश हो गया।






