अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा दिनांक 28/07/2022 को थाना लमगड़ा में व्यापार मंडल सदस्य स्थानीय सीएलजी सदस्य व सभ्रांत लोगों के साथ गोष्ठी की गई। व्यापार मंडल सदस्य स्थानीय सीएलजी सदस्य व सभ्रांत लोगों द्वारा लमगड़ा में पार्किंग की व्यवस्था न होना, बाहरी फेरी वालों द्वारा मंहगे दामों पर ग्रामीण क्षेत्रों में समान बेचना, स्कूल में छुट्टी के समय पुलिस गश्त बढ़ाने सम्बन्धित समस्याएं बताई गई।
SSP ALMORA अल्मोड़ा द्वारा पुलिस से सम्बन्धित समस्याओं के शीघ्र निवारण के लिए *थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह* थाना लमगड़ा को *निर्देशित* किया ।
गोष्ठी के दौरान उत्तराखंड पुलिस ऐप, 112, 1090,1930 आदि टोल फ्री शिकायत नंबरों से अवगत कराया गया तथा नशे के दुषप्रभावों से अवगत करा कर नशे से दूर रहने की हिदायत दी गई।
गोष्ठी में थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह थाना लमगड़ा, अन्य अधि0/कर्म0 गण व लमगड़ा व्यापार मंडल सदस्य, स्थानीय सीएलजी सदस्य व सभ्रांत लोग मौजूद रहे ।






