पिथौरागढ़ यहां पुलिस हैल्पलाइन नंबर 112 में काॅल कर गलत सूचना देना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। गलत सूचना देने व पुलिस को गुमराह करने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई और भविष्य में उसे इस तरह के कृत्य न करने की सख्त हिदायद दी।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को एक व्यक्ति ने 112 में काॅल कर पुलिस को बताया कि ग्राम बोक्ता में कुछ लोगों द्वारा शराब बेची जा रही है। सूचना पर ’चौकी पनार प्रभारी एसआइ प्रकाश पाण्डे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे तथा कई जगह छापेमारी की कार्रवाई की गई। लेकिन कोई अवैध मादक पदार्थ बरामद नही हुआ।पुलिस ने शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर में काॅल करने का प्रयास किया तो उसका फोन स्विच ऑफ था। आस पास ग्रामीणों से मालूम करने पर पुलिस को पता चला कि शिकायतकर्ता भगवान सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी दूनी पिथौरागढ़ कुछ देर पहले वहां शराब पीकर लोगों को गाली गलौच कर हुड़दंग मचा रहा था तथा उसके बाद पुलिस को बुलाने हेतु 112 में कॉल कर रहा था।11 अगस्त यानि गुरुवार को पुलिस ने भगवान सिंह का पुलिस को गुमराह करने व 112 हैल्प लाईन नम्बर का गलत प्रयोग करने पर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान किया। पुलिस ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या व शिकायत हेतु पुलिस ने 112 नम्बर जारी किया गया है। जिस पर कॉल आने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है।






