ITBP की बस दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 6 जवान शहीद हो गए 32 घायल ITBP की बस में 39 जवान सवार थे।राहत और बचाव का काम जारी है।ये सारे जवान अमरनाथ की ड्यूटी से लौट रहे थे पहलगाम के चंदनवाड़ी में बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है ।