हल्द्वानी आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हल्द्वानी क्षेत्र का दौरा है सीएम धामी आज यहां रानी बाग स्थित सामरिक पुल का उद्घाटन करेंगे, रानीबाग का यह महत्वपूर्ण पुल कुमाऊ के सभी जिलों को जोड़ता है चीन और नेपाल की सीमाओं तक इस पुल की पहुंच है आज करीब 12:40 पर अमृतपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित।






