हल्द्वानी यहां के दो गांव क्षेत्र से थोड़ा आगेआज एक केमू की एक बस पलट गई जिससे दर्जनों लोग चोटिल हो गए हैं। घायलों को निजी गाड़ी में हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय के लिए रवाना किया गया है।बस में सवार अन्य लोगों को चोटें नहीं आईं है। बस में तकरीबन तीन दर्जन लोग सवार बताए जा रहे हैं
घटना की सूचना मिलते ही ज्योलीकोट पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहायता से खाई से लोगों को निकालने का काम शुरू किया। बस खाई में पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया है।गनीमत यह रही कि खाई में खड़े पेड़ों से अटक कर बस नीचे जाने से बच गई।






