उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक होटल में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. इसकी जानकारी सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरपी सिंह ने दी है. जी मीडिया को उन्होंने बताया कि अभी तक सात लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. जबकि दो लोग मृत पहुंचे. मामले की सूचना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. डीजी फायर के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है. राहत बचाव कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि होटल में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि होटल से अधिकतर लोगो को सुरक्षित निकाल लिया गया है, रेस्क्यू अभी जारी है.यह आग हजरतगंज इलाके में स्थित होटल लेवाना में लगी थी. मिली जानकारी के अनुसार, आग से कर्मचारियों और मेहमानों समेत कई लोग झुलस गए. कई लोग बेहोश भी हो गए. कमरों में धुआं भर जाने से होटल में ठहरे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेवाना होटल में लगी आग का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने और राहत -बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. दमकल विभाग के कर्मचारी होटल में फंसे लोगों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया.रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि लखनऊ के एक होटल में आग लगने की दुखद घटना की मुझे जानकारी प्राप्त हुई.स्थानीय प्रशासन से मैंने स्थिति की जानकारी ली है. राहत और बचाव कार्य जारी है.मेरा कार्यालय लगातार स्थानीय प्रशासन के सम्पर्क में है. मैं घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं.
बताया जा रहा है कि होटल में अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. होटल में धुंआ भर गया है. इसकी वजह से कुछ लोग अंदर फंस गए. मामले की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.






