रामनगर दिनांक 4 सितंबर 2022 को श्री नंदा अष्टमी श्री राधा अष्टमी के पावन अवसर पर पंचांग की प्रथम प्रति श्री गिरिजा माता को समर्पित करने के बाद ज्योतिष भवन चित्रकूट रामनगर के प्रांगण में श्री तारा प्रसाद दिव्य पंचांगम् के नवम वह श्री तारा प्रसाद दिव्य लघु पंचांग के 21 वें अंक संवत 2080 शाके 1945 सन 2023 24 का विमोचन पंचांग के मुख्य संरक्षक श्री मदन सिंह बिष्ट जी वन क्षेत्र अधिकारी व वन अनुसंधान हल्द्वानी द्वारा डॉ मंजू जोशी व अन्य विद्वानों की गरिमामई उपस्थिति में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पंचांग के नवीन व महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देते हुए पंचांग के प्रधान संपादक डॉ रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि इस अंक में आपातकालीन विवाह लग्न रहस्य महोदय वारुणी योग शिव वास विचार बाण पंचक दोष भूषण आदि विचार प्रभु में एकरूपता मीनार में बट्टू का उपनयन निर्णय अधिक मास में पार्थिव पूजा निर्णय अधिकमास पर विशेष और विवाह मेलापक में द्वादश नाड़ी चक्र अत्यंत उपयोगी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी आदि का इस अवसर पर विद्वानों ने ज्योतिष के क्षेत्र में श्री तारा प्रसाद पंचांग उनके योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की।






