खटीमा यहां से बुरी खबर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश अब मुसीबत बन रही है। उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा से आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि हादसे में मृतका की बेटी व बहू भी घायल हो गई। दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक नंदना गांव निवासी नरगेश देवी स्कूटी में सवार होकर अपने रिश्तेदार के वहां से वापस घर को लौट रही थी। इस दौरान उनक बेटी प्रियांशी व बहू निशा भी उनके साथ थी। वनकटिया के बीच आकाशीय बिजली उनके स्कूटी पर गिरी। जिसमें नरगेश की मौत हो गई। जबकि निशा व प्रियांशी बुरी तरह घायल हो गए।दोनों का उपजिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। इस हादसे से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है






