अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय के निर्देशन पर अल्मोड़ा पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा केमू स्टेशन, माल रोड व अल्मोड़ा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर *आमजनमानस को बाल भिक्षावृत्ति व बाल अपराधों के प्रति जागरुक करने हेतु बैनर पम्पलेट चस्पा* किये गये तथा लोगों से बालभिक्षावृत्ति की रोकथाम में अपना योगदान देते अपने आस-पास होने वाले बालश्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई। लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि *आपरेशन मुक्ति का उद्देश्य भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाना* है।
अभियान के दौरान आँपरेशन मुक्ति टीम के कानि0 अनिल कुमार, कानि0 बालम सिंह, महिला का0 पायल मौजूद रहे।

