देहरादून- प्रदेश के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पहाड़ी जनपदों में खासतौर अगले 3 घंटे भारी पड़ सकतें हैं मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में अगले 3 घंटे तक भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। साथ ही सभी लोगों से कहा गया है कि वह अपने सुरक्षित जगह पर रहें।मौसम विभाग के पूर्वानुमान को लेकर पहाड़ी जनपदों के कई जिलों में जिलाधिकारी द्वारा स्कूलों का अवकाश भी घोषित किया गया है। साथ ही नैनीताल जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को सर्तक रहने के निर्देश दिए गए है। जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने अपील करते हुए कहा की भारी बारिश में लोग नदी और बरसाती नालों के करीब न जाएं, कोशिश करे की सुरक्षित जगह पर रहें। अनावश्यक यात्रा से बचें

