अल्मोड़ा आज दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को टाटा ए आई ए के ब्रांच मैनेजर नरेश पांडे ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि अल्मोड़ा में टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेन्स की शाखा का विधिवत रूप से शुभारंभ हो गया है। श्री पांडे ने बताया कि ब्रांच का विधिवत रूप से उद्घाटन पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक एवं एडीओए संजय मेहरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री श्री कर्नाटक ने कहा कि टाटा का नाम आते ही मन मस्तिष्क में स्वदेशी का भाव उत्पन्न होता है, टाटा जैसी कंपनी के इंश्योरेंस सेक्टर में आने से उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा । श्री कर्नाटक ने यह भी कहा कि अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे जिससे कंपनी उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्री कर्नाटक का कंपनी की ओर से संजय मेहरा ने पुष्प पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया और कंपनी के कार्य क्षेत्र के क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से बताया। तदुपरांत मुख्य अतिथि एवं समस्त कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी एवं क्षेत्र से आए हुए अनेकों गणमान्य जनों ने गणेश पूजा एवं हवन में संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया।उद्घाटन समारोह में ब्रांच मैनेजर नरेश पांडे,असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर कैलाश शर्मा , टीम लीडर भोपाल दानू , भूपेश सिंह, गिरीश चंद्र तिवारी, सुंदर सिंह सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।

