अल्मोड़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, द्वारा जनपद के समस्त सीओ/थाना/चौकी प्रभारियों/टीआई/इण्टर सेप्टर प्रभारी व हाईवे पेट्रोल युनिटों को आगामी त्यौहारों को शान्ति पूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बाजारों, भीड़-भाड़ स्थानों पर निरन्तर चैकिंग में रहकर संदिग्ध व्यक्तियों/अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने व जनपद में त्यौहार के दौरान निर्बाध यातायात / दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने-पिलाने, हुड़दंग मचाने, लोक शान्ति भंग करने व धूम्रपान करने वालों पर कड़ी कार्यवाही* करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
जनपद पुलिस द्वारा *त्यौहार के दृष्टिगत चैकिंग अभियान चलाते हुए विगत 02 दिनों मे एमवीएक्ट/पुलिस एक्ट व कोटपा एक्ट* में निम्न कार्यवाही की गयी-
*मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही-*
विगत 02 दिवस में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले *154 वाहन चालकों* के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी जिसमें से 35 वाहनो के नो-पार्किंग में चालान किये गये है और 01 वाहन सीज किया गया है।
चैकिंग के दौरान दन्या पुलिस द्वारा *एक कार में काली फिल्म लगी मिली*, जिसे उतरवाकर चालक का मोटर वाहन अधिनियम में चालान किया गया।
पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही-*
सार्वजनिक स्थानों/होटल-ढाबों में शराब पीने-पिलाने, हुड़दंग मचाने व लोक शान्ति भंग करने वाले *30 लोगों* के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान व तम्बाकू सेवन करने वाले 04 लोगों के विरुद्ध कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। चैकिंग के दौरान जनपद पुलिस द्वारा एम0वी0एक्ट / पुलिस अधि०/कोटपा एक्ट की चालानी कार्यवाही में *1,10,000 रु0 जुर्माना वसूला* गया।

