देहरादून यहां से बड़ी खबर प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा है कि स्कूल खोलने का निर्णय सरकार ने कोविड के मामलों में कमी के चलते लिया था अगर तीसरी लहर का कोई मामला सामने आया तो स्कूल फिर से बंद किए जाएंगे। सरकार के लिए छात्र और शिक्षकों की सुरक्षा सबसे पहले है बाकी चीजें बाद में।शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने गुरुवार को कहा कि स्कूलों के बंद होने से पढ़ाई में काफी असर पड़ा है। शिक्षकों और अभिभावकों की राय थी कि स्कूल पूरी सुरक्षा के साथ खोले जाने चाहिए। जिसके बाद सरकार द्वारा कड़ाई से स्कूल खोले जा रहे हैं। सरकार की कोरोनावायरस पर पैनी नजर है लिहाजा तीसरी लहर की आहट भी महसूस हुई तो सरकारी स्कूल बंद करने का निर्णय ले सकती है।

