पत्रकार उत्पीड़न पर एनयूजे ने जताया आक्रोश
लोहाघाट। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने हरिद्वार के पत्रकार वेद प्रकाश चौहान और संजय चौहान के विरुद्ध हुई पुलिस उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के विरोध में एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा।
लोहाघाट में एनयूजे के जिलाध्यक्ष जगदीश चंद्र राय के नेतृत्व में कार्यकारिणी सदस्यों ने सीएम को ज्ञापन भेजकर पत्रकार उत्पीड़न की घटना पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने पुलिस कार्यवाही पर आक्रोश जताते हुए कहा कि अगर मीडिया कर्मी के साथ अन्याय हुआ तो वह चुप नहीं बैठेंगे। रणनीति के तहत आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर नवल जोशी, गौरी शंकर पंत, लक्ष्मण बिष्ट आदि मौजूद रहे।

